कैरियर मेकर्स ब्लॉग शिक्षा में नवाचार, रचनात्मकता एवं किर्याशिलता लाने की एक पहल है, कैरियर मेकर्स मुख्य रूप से विद्यार्थियों और अध्यापको को एक ही प्लेटफार्म पर विभिन्न संसाधन, विचार एवं शिक्षा सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयत्न करेगा |
कैरियर मेकर्स ब्लॉग उन शिक्षको और विद्यार्थियों के लिए है जो शिक्षा में रचनात्मकता एवं किर्यात्मकता लाकर अपने ज्ञान में अभिवृद्धी करना चाहते है, इस ब्लॉग पर विभिन्न विचारों और संसाधनों का आदान प्रदान कर सकते है|
कैरियर मेकर्स संस्थान मकराना में एक प्रठिस्थित कोचिंग संस्थान है जिसकी स्थापना श्री दुर्गाप्रसाद व्यास, (व्याख्याता, वाणिज्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोलासर), श्री विशाल मूंदड़ा, (प्राध्यापक, वाणिज्य, अंजुमन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मकराना) एवं श्री सिकन्दर अली रांदड़, (प्राध्यापक, वाणिज्य, श्री महेश बाल विद्या मंदिर, उच्च माध्यमिक विद्यालय मकराना) ने की थी | बाद मे श्री दुर्गा प्रसाद व्यास, जो पूर्व में श्री महेश बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राध्यापक थे, का चयन राजकीय सेवा में हो गया और तब से अपनी सेवाए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोलासर में ही दे रहे है | तब से संस्थान का संचालन श्री विशाल मूंदड़ा एवं श्री सिकन्दर अली रांदड़ ही कर रहे है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें